रायचूर श्री संघ बेंगलुरु ने जे पी पी समणी भवन श्रीरामपुरम मे सामुहिक क्षमापना कार्यक्रम का आयोजन किया।



आर्यवर्त एक्सप्रेस
(बेंगलोर): रविवार के दिन रायचूर श्री संघ बेंगलुरु ने जे पी पी समणी भवन श्रीरामपुरम मे सामुहिक क्षमापना कार्यक्रम का आयोजन किया।

समारोह मे मुख्य अध्यक्ष रतनलाल बुरड ए्वं मुख्य अतिथि तत्वज्ञ डॉ जयप्रकाश सांखला जोधपुर निवासी थे।संघ अध्यक्ष पवन छाजेड़, उपाध्यक्ष महेंद्र चोरड़िया मंत्री चन्द्रकान्त रुणवाल कोषाध्यक्ष विरेन्द्र भंडारी ने अपने विचार व्यक्त किए।

रतनलालजी बुरड डॉ जयप्रकाश जी सांखला एवं संतोष ललवानी ने खमतखामणा के महत्व को समझाया महिलाओं ने क्षमायाचना पर गीत की प्रस्तुति दी। महिला प्रकोष्ठ से अंजलि बोहरा,रेखा जांगडा एवं निशा बोहरा ने प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम का संयोजन किया।

विशेष विकास रुणवाल जो कि अल्पसंख्यक आयोग कर्नाटक सरकार में सदस्य है उन्होंने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों को दी जाने वाली सुविधाएं एवं अवसर का किस तरह लाभ उठा सकते हैं इसकी जानकारी दी।

संघ द्वारा आयोजित संघ के सदस्य गण सपरिवार एवं रायचूर से यहां विवाहित बहन बेटियों को बहनोईसा कंवरसाहब के साथ आमंत्रित किया जिन्होंने कार्यक्रम में अति हर्षोल्लास के साथ अपनी उपस्थिति दी। मंत्री चन्द्रकान्त रुणवाल ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभा का समापन किया।

कार्यक्रम का संचालन संघ के वरिष्ठ सदस्य अशोक संचेती ने किया।



Exit mobile version